हाजीपुर, मार्च 14 -- चेहराकलां । सं.सू. रंगों के पर्व होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मकसद से गुरुवार को प्रशासन ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च चौक-चौराहे पर पैदल चलकर तो ग्रामीण सड़कों में गाड़ी से चलाकर की गई। जिसमें वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ अमर आनंद, बीडीओ विनोद कुमार, सीओ पूनम भारती, कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावा ज्योतिष पासवान, अभय कुमार आदि दलबल के साथ शामिल थे। फ्लैग मार्च चेहराकलां, कटहरा, मुस्तफापुर, मजियां, बकसामा, सूमेरगंज, करौना, मथनामिलिक, खाजेचांद छपरा, छौड़ाही, शाहपुर खुर्द, सेहान, बखरीदोआ, बस्ती सरसिकन, रसूलपुर फतह, करहटियां बुजुर्ग आदि अन्य गांवों में घूमा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...