हाजीपुर, अगस्त 8 -- चेहराकलां । सं.सू. मां काली की पूजा के मद्देनजर चेहराकलां गांव स्थित काली स्थान परिसर में आयोजित 24 घंटे अष्टयाम यज्ञ कलशयात्रा की गुरुवार को शुरुआत हो गई। सामाजिक सहयोग में आयोजित यज्ञ में कीर्तन मंडली ने काली दुर्गे राधेश्याम, गौरीशंकर सीताराम... मंत्र का जाप कर गांव के माहौल को भक्तिमय बना दिया। शुक्रवार की दोपहर बाद यज्ञ संपन्न होगा और कालीपूजन कर शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में विवाह कीर्तन का आयोजन होगा। सहयोग में ग्रामीण दयानंद राय, असर्फी राय, रमेश साह, उमेश साह, संजय यादव सहित अन्य शामिल थे। चेहराकलां -01- चेहराकलां में निकाले अष्टयाम यज्ञ की कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...