हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भाव भवन चेहराकलां में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में पूर्व की बैठक की में चर्चा की संपुष्टि की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय व संचालन बीडीओ विनोद कुमार ने की। बैठक में स्ट्रीट लाइट लगाने,खराब को बदलने पर चर्चा गई। आपूर्ति से मिलने वाली सहायता के लिए राशन कार्ड बनना महत्वपूर्ण होने,सभी पंचायतों में बंद पड़े आरटीपीएस कार्यालय को खोलने के साथ काउंटर संचालन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना चेहराकलां द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविकाओं से लेने-देने के प्रक्रिया को समाप्त करने और मिलने वाली पोषाहार को सार्वजनिक करने,पंचायत स्तरीय कर्मियों को बा...