हाजीपुर, मार्च 8 -- चेहराकलां, सं.सू. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की पॉवर उपग्रिड चेहराकलां शाखा से चलने वाली सभी चारों फीडरों में आज रविवार को दिन में करीब पांच घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कनिय विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सामने होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में निर्बाध बिजली सप्लाई सुचारू रखने के लिए 11 हजार केविए लाइन में मेंटनेंस के अलावा सटे पेड़-पौधों की काट -छांट करने का काम किया जाना है। इसके लिए सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...