गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-67 स्थित विब्ग्योर हाई स्कूल में दो दिवसीय चेस चैंपियनशिप का समापन हुआ। रविवार को फाइनल मुकाबले के ओपन वर्ग में शाहान वोहरा और महिला वर्ग में श्रेया पिपलानी प्रथम स्थान रहीं है। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला शतरंज चैस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजपाल चौहान ने बताया कि दो दिन के शह मात के खेल में खिलाड़ियों ने दिमागी खेल खेलते हुए बाज़ी अपने नाम कर ली। इसमें ओपन वर्ग में अद्विक सिंह चौहान द्वितीय, दिव्यम कामरा तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में तनिष्का कोटिया द्वितीय और रिद्धिका कोटिया तीसरे स्थान रहीं। ये सभी विजेता खिलाड़ी आगमी होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल प्रिंसिपल डॉ वीणा गौर, स्कूल ए...