गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-57 स्थित चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में शनिवार से दो दिवसीय जिला चेस चैंपियनशिप शुरु हुआ। इसमें पूरे जिले से अंडर-11 और 17 आयु वर्ग में विभिन्न स्कूलों के 270 लड़के-लड़कियों ने भाग ले रही हैं। पहले दिन खिलाड़ियों ने शह-मात का खेल खेला। जिसमें खिलाड़ियों ने दो अंक लेकर बढ़त बनाकर चल रहे हैं। 12 से 13 अप्रैल तक दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल निदेशक पीयूष वत्स, प्रिंसिपल भावना अग्निहोत्री, नरेश शर्मा, सुषमा चौहान, राजपाल चौहान की ओर से किया गया। जिला चेस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजपाल चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से अंडर-11 और 17 आयु वर्ग में विभिन्न निजी स्कूलों के लड़के-लड़कियां भाग ले रही हैं। पहले दिन अंडर-11 आयु वर्ग के लड़कों में ध्रुवांश सेठी व शिवित जैन 2 ...