मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर द्वारा बालूघाट शाखा में आयोजित तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग के दूसरे दिन गुरुवार को चेस वॉरियर्स एवं रुक राइडर्स ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 23 मई को खेला जायेगा। गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि आईपीएल के तर्ज पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लीग चरण के दोनों शीर्ष टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें चेस वॉरियर्स ने गैंबिट गैंबलर्स को 2.5- 0.5 से हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश किया। प्रथम बोर्ड पर चेस वॉरियर्स के अरमान सोनी एवं गैंबिट गैंबलर्स के आदर्श राज के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दूसरे बोर्ड पर हर्षित राज ने रोहन कुमार को एवं तीसरे बोर्ड पर रितेश कुमार ने संगम सेतू को हराया। गुरुकुल शतरंज अकादमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय रे...