मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- एमआईटी में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स सोसाइटी की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 90 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ऑफलाइन चेस डॉट कॉम प्लेटफार्म पर हुई। विजेताओं में प्रथम स्थान पर सुशांत वर्मा, हमजा खार द्वितीय व आदि सिंह तृतीय रहे। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। ऋचा सक्सेना, साक्षी सिंह, रोहित सिंह, प्रबल भटनागर, सार्थक पारीक, राधिका अग्रवाल, दिव्यांशा शर्मा, प्रेमराज, पारस शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...