उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। चेस प्रतियोगिता में ओपेन वर्ग में निरंजन, अंडर-15 बालक वर्ग में विनायक, और बालिका वर्ग में आराध्या अव्वल रहीं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। तहसील रोड़ स्थित मां योग साधना केंद्र में चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ओपेन वर्ग में निरंजन मोहंती अव्वल रहें। वहीं रुद्र शुक्ला ने दूसरा और अनुव्रत तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर- 15 बालक वर्ग में विनायक साहू ने बाजी मारी। वहीं श्रेयांस ने दूसरा और सूर्यांश सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर- 15 बालिका वर्ग में आराध्या सिंह ने बाजी मारी। वहीं गुनिका दास दूसरा और कनिषा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश सब्बरवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह और लईक अहमद ...