छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा। शहर के कटहरी बाग में चेस एकेडमी के तत्वावधान में हुई चेस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार प्रथम, शिवम आनंद द्वितीय, आदित्य प्रताप तृतीय, सानया वर्मा चौथे , विवान भारद्वाज पांचवें स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक सनी कुमार सिंह व निर्णायक रणधीर कुमार सिंह थे। के मुख्य अतिथि धर्मनाथ उर्फ पिंटू व विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक आदित्य अग्रवाल थे। इनर व्हील ने स्कूली बच्चियों को साइबर क्राइम से कराया अवगत छपरा । इनर व्हील क्लब छपरा ने राजकीय बालिका विद्यालय के बच्चियों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया।अध्यक्ष मधुबाला ने इससे बचने के लिए बच्चियों को कई सुझाव दिए। बच्चियों के वर्तमान माहौल में स्वयं की रक्षा कैसे कर सकें और साइबर अपराध से कैसे बच सके। ओटीपी के गलत प्रयोग से बचने की जानकारी...