रुद्रपुर, अगस्त 12 -- किच्छा, संवाददाता। देवभूमि चेस एसोसिएशन ने भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराज्यीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को नजदीकी मुकाबलों में शह मात के मैच खेले गए। तीसरे राउंड के बाद महिला वर्ग में शैराली पटनायक ने सम्यक्ता गुप्ता व अमीशु गुप्ता ने वैभवी रावत को हराकर तीन-तीन अंकों के साथ बढ़त बनाई। वहीं इशिका बांगा ने आरुशिका व नायशा सिंह ने आरना को हराकर दो-दो अंकों की बढ़त बनाई। जबकि सीनियर ओपन कैटेगरी में शैराली पटनायक ने शुभ सिंह सैनी, सार्थक रावत ने गर्वित पंत, धैर्य वोहरा ने वैभव पांडे व अभिनीत सिन्हा ने आकाश सिंह महोरी को हरा कर तीन-तीन अंकों के साथ बढ़त बना रखी है। अरमान सिंह बक्शी ने अक्षत जनौती, श्रेयांश साहू ने भव्य अरोरा व सूर्यांश कुकसल ने अर्नव सिंह को हरा कर ढाई- ढाई अंको की बढ़त ली। ललित सिंह लमकोटि...