वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। प्रह्लादघाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में में चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' का स्वागत विद्यालय के उप प्रबंधक मंजुल पांडेय और मुकुल पांडेय ने किया। प्रतियोगिता में बाल विद्यालय प्रह्लादघाट एवं डोमरी, ग्लेनहील, सनबीम लहरतारा,* हैप्पी मॉडल, वनीता पब्लिक स्कूल, डिवाइन सैनिक, डालिम्स रामकटोरा एवं पहाड़िया, सेंट जॉन्स मड़ौली, जयपुरिया आदि स्कूलों के कुल 310 छात्रों ने प्रतिभाग किया। संचालन वाराणसी चेस एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार और मुख्य निर्णायक तुषार ने किया। प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...