गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित रैना चेस एकेडमी में आयोजित हुई द्वितीय रैना ओपन चेस चैंपियनशिप में युवा वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। चेस एकेडमी के डायरेक्टर दिनेश रैना ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अंडर-9,11,13,16 के चेस के मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर-9 में इवान अग्रवाल ने बाजी मारी।अंडर-11 वर्ग में कविश सक्सेना ने पहला स्थान हासिल किया।अंडर-13 में शौनक गर्ग,अंडर-16 में श्रीकांत सिरोही विजेता बने।वही अंडर-9 में लड़कियों में आरजू बंसल ने जीत दर्ज की। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...