किशनगंज, दिसम्बर 1 -- किशनगंज, संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सौजन्य से रविवार को स्थानीय खेल भवन में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में जयश्री प्रभा, आदर्श भास्कर, अनंत कर्ण एवं सार्थक आनंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर और बासुकी नाथ गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य निर्णायक एवं संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार के अनुसार ओपन वर्ग में जयश्री प्रभा के बाद धान्वी कर्मकार, रौनक साहा और ऋषभ आनंद ने स्थान प्राप्त किया। अंडर...