किशनगंज, जून 9 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स लर्निंग पार्टनर द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में एक दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्था के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने भाग लिया। ओपन वर्ग में अथर्व राज तथा महिला वर्ग में पलचीन जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव सह चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि ओपन वर्ग में विवान दे उपविजेता रहे, जबकि अंश कुमार साहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अपर्णा शर्मा द्वितीय एवं प्रत्यूषी जैन तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में राजस्थान से प्रतिभाग कर रही रूपिका जैन एवं प्रत्यूषी जैन को उनके उल्लेखनीय खेल...