हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी चेस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया है। व्यक्तिगत श्रेणी में सब जूनियर वर्ग में ओरम की तोशी जनौटी, दीक्षांत के तेजस तिवारी, जूनियर वर्ग में सिंथिया के गर्वित पंत, बियरशिबा की प्रियंका पांडे ने पहला स्थान हासिल किया। इंस्पिरेशन स्कूल ने जूनियर बालक एवं सब जूनियर बालिका दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त किया। क्वीन्स स्कूल ने जूनियर वर्ग बालक में, सेंट थेरेजा ने सब जूनियर बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जिला चेस समिति के अध्यक्ष समित टिक्कू, प्रधानाचार्य डॉ.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला,पीएसए के महासचिव मणिपुष्पक जोशी, सचिव सौरभ पाठक, प्रबंध निदेशक कात्यायन रौतेला रहे। वहीं टीम के अर्जित अंकों के आधार पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने पहला...