मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जीएस चेस एकेडमी के पांच खिलाड़ियों ने रविवार को पटना में आयोजित ओपन रैपिड चेस चैम्पियनशि के विभिन्न कैटेगरी में ट्रॉफी जीती। एकेडमी के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि अंडर-7 गर्ल्स में समायरा ने रनरअप, अंटर-13 ब्वॉयज में आदर्शन राज ने रनरअप का खिताब जीता। वहीं, अंडर-13 में रेयान अहमद ने सेकेंड रनरअप, रेटिंग बिलो 1700 में राजीव रंजन चौथे स्थान पर रहे। वहीं, अंडर-11 बालिका वर्ग में वान्या श्रीवास्तव को उप विजेता की ट्रॉफी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...