चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- चक्रधरपुर।पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के तात्वाधान में चक्रधरपुर चेस अकादमी में रविवार को प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025 का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम जिला शतंरज एसोसिएशन के सचिव बसंत खंडेलवाल ने विधिवत रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर चेस अकादमी के वरिष्ठ खिलाड़ी सह चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पूर्व एसीएमएस डा. एस सोरेन सेरसा चेस अकादमी के चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। ओपन टू आल प्रतियोगिता में प्रत्येक स्पेल में 7-7 राउंड का मैच होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3 हजार सह ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार सह ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 15 सौ सह ट्रॉफी एवं चतुर्थ, पांचवा स्थान के लिए क्रमश: 12 सौ और एक हजार रुपया एवं ट्रॉफ...