मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला अंडर-19 विजेता अमृत रौनक जिला संडे रैपिड चेस चैम्पियनशिप के भी चैम्पियन बन गये। कलमबाग चौक स्थित जिला चेस एसोसिएशन के कार्यालय सभागार में रविवार को खेली गई पांच चक्रों की बाजी में अमृत रौनक ने सर्वाधिक पांच अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। चार अंक हासिल कर परिणीत सिन्हा रनरअप रहे। वहीं चार अंकों के साथ दिव्यांश सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इतने ही अंक लेकर नव्या चौथे, युवान रमन 3.5 अंक लेकर पांचवें व वैभव कुमार मिश्रा 3.5 अंक लेकर छठे, मो. तनवीर तीन अंक लेकर सातवें, शिवांश सिंह तीन अंक लेकर आठवें, हार्दिक प्रकाश तीन अंक लेकर नौवें व यश बाबू तीन अंक लेकर दसवें स्थान पर रहे। चीफ आर्बिटर आरसी दत्ता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला चेस एसोसिएशन के संस्थापक सचिव र...