बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। सीने में दर्द वाले मरीजों को हार्ट अटैक की आशंका से बचाने और तत्काल चिकित्सा देने के लिए जिला अस्पताल में ग्रीन चैनल बनाया जाएगा। ऐसे मरीजों को ओपीडी-इमरजेंसी में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। शासन का प्रयास है कि ऐसे मरीजों का फस्र्ट मेडिकल कांटेक्ट (अस्पताल में आने पर तत्काल) होने पर बिना समय गंवाए इलाज शुरू हो सके। मौसम में हो रहे बदलाव से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, जकड़न वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही इस सीजन में हार्ट अटैक की आशंका भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर सांस के मरीजों, सीने में दर्द की परेशानी लेकर अस्पताल आने वाले रोगियों के लिए ग्रीन चैनल बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य ऐसे मरीजों को बिना समय गंवाए चिकित्सा सुविधा देना है। ग्रीन चैनल में ईसीजी के साथ डिफ्रिबिलेटर और मानी...