बिहारशरीफ, जून 11 -- चेवाड़ा में शराब धंधेबाजों पर नहीं लग रहा अंकुश चेवाड़ा, निज संवाददाता । शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस और उत्पाद पुलिस द्वारा द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। रोजाना कहीं न कहीं से शराब जब्त हो रही है। धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं। लेकिन, शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम हो रही है। शाम होते ही नगर पंचायत के मताल चौक और आम्बेडकर चौक पर शराब पीकर कई लोग मंडराते नजर आते हैं। रविवार को भी एक युवक नशे में धुत्त होकर चौक पर हल्ला कर रहा था। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे समझाकर घर भेज दिया। प्रखंड के कई गांवों में शराब बनायी और बेची जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...