बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- बोले बिहारशरीफ असर: चेवाड़ा के वार्ड-6 में फटा सप्लाई पाइप किया गया ठीक, घरों में फिर से बहने लगी जलधारा हजारों लीटर पानी की बर्बादी रुकी, लोगों को मिली राहत 'हिन्दुस्तान' में खबर छपते ही हरकत में आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने तत्काल संज्ञान लेकर करवाई मरम्मत एक महीने से प्यास बुझाने के लिए भटक रहे थे वार्ड के लोग फोटो: नल-जल: चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड छह में 'हिन्दुस्तान' की खबर के बाद फटी पाइपलाइन और नाले को ढलाई कर दुरुस्त किया गया। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के पुरानी शहर स्थित वार्ड नंबर-6 में पिछले एक महीने से गहराया पेयजल संकट आखिरकार खत्म हो गया। 'हिन्दुस्तान' अखबार की पहल रंग लाई और प्रशासन की नींद टूटी। जिस फटे हुए पाइप से हर रोज हजारों लीटर पीने का पानी नाले में बहकर बर्बाद हो ...