बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- चेवाड़ा सीएचसी : बनने के कुछ ही माह में टूटने लगी फर्श, दीवारों में दरारें साढ़े सात करोड़ से बनाया गया है 30 बेड का अस्पताल फोटो चेवाड़ा03 - चेवाड़ा सीएचसी की टुटी फर्श और दीवार में दरारें। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत मुख्यालय में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा साढ़े सात करोड़ की लागत तीस बेड का सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) का भवन बनाया गया है। विडंबना यह कि निर्माण के महज कुछ ही महीने में फर्श टूटने लगी हैं तथा दीवारों में दरारें आ गयी हैं। सीएचसी के मुख्य द्वार पर सीढ़ियों में लगायी गयी टाइल्स टुट गई है। इतना ही नहीं सीढ़ियों की बगल की दीवार में दरारें आ गयी हैं। रेलिंग जमीन को छोड़ हवा में टंगी हुई है। हद तो यह कि उद्घाटन से पहले मामूली बारिश में ही सीएचसी की बाउंड्री भी लगभग 50 मीटर से अधिक धराशाई ह...