बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- चेवाड़ा सदर बाजार में जाम की समस्या विकराल सड़क पर सजती हैं दुकानें, रोज लोग उठाते हैं परेशानी शिकायत के बाद भी अतिक्रमण हटाने की पहल नहीं फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा के सदर बाजार में सड़क पर सजीं दुकानें। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पुराना शहर के सदर बाजार में इन दिनों लोगों को हर दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। इसके कारण काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ गयी है। शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। बाजार के सुनील कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार, डब्ल्यू कुमार, दिनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार व अन्य ने बताया कि बाजार में मिठाई दुकानदार हो या अन्य दुकानदार सभी लोग दुकान का सारा समान निकालकर सड़क किनारे रख देते हैं। इसके कारण हमेश...