बिहारशरीफ, जून 11 -- चेवाड़ा में 18 घंटे तक गुल रही बिजली, लोगों ने जागकर काटी रात भीषण गर्मी में पसीने से होते रहे तर-बतर, तार टूटने से बाधित हुई बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पेयजल की किल्लत से भी पड़ा जूझना फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के सदर बाजार में सड़क किनारे टूटा पड़ा बिजली का तार। चेवाड़ा, निज संवाददाता । चेवाड़ा में 18 घंटे तक बिजली गुल रही है। लोगों ने जागकर रात काटी। इतना ही नहीं पेयजल की किल्लत से भी जूझना पड़ा। टूटे तार को ठीक करने में विभाग को घंटों लग गये। जिम्मेवार पदाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा। मो. छोटु मोकिद , प्रभात कुमार, राजन कुमार, प्रभुचन्द साव, चन्दन कुमार, रंजीत कुमार, डा वासुदेव कुमार व अन्य ने बताया कि मंगलवार की रात करीब एक बजे बिजली सप्लाई बंद हो गयी। भीषण गर्मी के बीच पसीने से...