बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- चेवाड़ा में संध्या आरती में शामिल होने उमड़ी भक्तों की भीड़ फोटो चेवाड़ा पूजा: चेवाड़ा के बड़ी दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को संध्या आरती के दौरान जुटी भक्तों की भीड़। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आजाद मोहल्ला स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की शाम संध्या आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पास भक्तों की लम्बी कतारें लग गयी। आरती करने वाले श्रादालुओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। संध्या आरती के लिए शाम चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...