बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- चेवाड़ा में लाठी-डंडे से पीट पीटकर वृद्ध की ली जान घटना से नाराज लोगों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा मामूली विवाद में खारी कुआं मोहल्ले में हुई घटना एक नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर फोटो चेवाड़ा01 - घटना के बाद चेवाड़ा अस्पताल में लगी लोगों की भीड़। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के खारी कुआं मोहल्ले में सोमवार को मामूली विवाद में 63 वर्षीय शंकर हलवाई को बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। उन्हें चेवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज परिजन और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल के गेट के पास रखकर जमकर हंगामा किया। लोगों को समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने बताया कि शंकर हलवाई और मोहल्ले के अरसद मियां के पुत्र अफजल के साथ मामू...