बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- चेवाड़ा में निकाला गया ताजिया जुलूस, देखने वालों की लगी भीड़ फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा में ताजिया जुलूस के दौरान लाठी का करतब दिखता युवक । चेवाड़ा । निज संवाददाता नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्य के साथ मनाया गया। विभिन्न अखाड़ों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। रविवार की देर शाम कर्बला में पहलामा किया गया। इस दौरान या अली, या हुसैन के नारों से शहर गुंजता रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहा। ताजिया जुलूस को देखने के लिये सड़कों के किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही। ताजिया जुलूस के दौरान बाजार में जगह-जगह पर लोगों ने लाठी और तलवार के करतब दिखाये। सुबह से ही ताजिया जुलूस निकालने लगा जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। बीडीओ ...