बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- चेवाड़ा में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, लोगों में डर का माहौल शनिवार की रात पंचायत भवन में चोरी का किया गया प्रयास चोरों ने सामान को इधर-उधर फेंक दिया चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। आये दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन जगहों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। विडंबना यह कि अबतक पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। हद तो यह है कि अब सार्वजनिक जगहों को भी चोर निशान बनाने लगे हैं। शनिवार की रात नगर पंचायत के मध्य विद्यालय के निकट स्थित पंचायत भवन में भी चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया । पंचायत भवन में रखे सामान को इधर से उधर कर दिया। बता दें कि पंचायत भवन में नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव लोगों की समस्याएं सुनते हैं। ...