बिहारशरीफ, मई 21 -- चेवाड़ा बाजार में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप जेसीबी से पाइप को क्षतिग्रस्त कर देने से उत्पन्न हुई समस्या जलसंकट से जूझ रहे हैं लोग, अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में वाटर सप्लाई पिछले एक सप्ताह से बन्द है। लोग जलसंकट जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है। गर्मी में लोग कंठ तर करने के लिए भटक रहे हैं। सदर बाजार के दिनेश चौरसिया, बबलू साव, नन्हे मियां, रमेश चौरसिया, विजय व अन्य बताया कि चेवाड़ा को नगर पंचायत का दर्जा मिले तीन साल हो गये हैं। लेकिन, जलापूर्ति व्यवस्था का हाल बेहाल है। पेयजल की समस्या के बारे में पीएचईडी के अधिकारी को फोन करते है तो कहा जाता है कि नगर पंचायत के अधिकारी से बात करें। दो विभागों के चक्कर में लोगों को परेशानी उठानी प...