बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- चेवाड़ा बस पड़ाव में शौचालय है न पानी का इंतजाम शेड नहीं रहने से हर दिन यात्रियों को होती है फजीहत हर साल लाखों की आमदनी के बाद भी सुविधाएं नदारद फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा का बस पड़ाव, जहां सुविधाओं का अभाव। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत बने तीन साल हो जाने के बाद भी चेवाड़ा बस पड़ाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पेशाब घर है और न शौचालय। यात्रियों हर दिन फजीहत उठानी पड़ती है। खासकर महिलाओं को। इस बस पड़ाव से सरकार को हर वर्ष लाखों की आमदनी होती है। लेकिन, यात्रियों के लिए कोई सुविधाएं नहीं हैं। न बैठने के लिये यात्री शेड है और प्यास बुझाने के लिए पानी का बेहतर इंतजाम। हर मौसम में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा रहकर वाहनों के आने का इंतजार करना पड़ता है। एक चापाकल है भी तो उसपर दिनभर स्थानीय लोगों की भीड़ ...