बिहारशरीफ, मार्च 8 -- चेवाड़ा के वार्ड नंबर 2 और 3 के लोगों से मिल सांसद ने जानी समस्याएं जलनिकासी की समस्या का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन चेवाड़ा में सांसद का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में लोगों की समस्याएं सुनते सासंद अरुण भारती। चेवाड़ा, निज संवाददाता। क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती का नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने वार्ड नंबर तीन के पासवान टोला और दो में जाकर लोगों से मिले। उनकी समस्याएं जानी और समाधान का आश्वासन दिया। पासवान टोले के लोगों ने सांसद से मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या से अवगत किया। वार्ड पार्षद अमर पासवान ने कहा कि मोहल्ले में नालियों की स्थिति ठीक नहीं हैं। गर्मी में थोड़ी कम परेशानी होती है। परंतु,...