बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- चेवाड़ा के प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के एचएम निलंबित बच्चों को योजना के लाभ से वंचित रखने पर गिरी कार्रवाई की गाज स्कूल के वरीय शिक्षक को एचएम का प्रभार देने का आदेश चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के 104 बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजना से वंचित रखने और हमेशा विवादों में रहने वाले स्कूल के एचएम पर आखिरकार गाज गिर गयी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वर्ष 2024 में एचएम ने नियमों की अनदेखी कर मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक और नैपकिन योजना की राशि से 104 बच्चों को वंचित कर दिया गया था। इतना ही नहीं 75 फीसद उपस्थिति रहने के बावजूद कई बच्चों को लाभ नहीं दिया गया था। जबकि, कई ऐसे बच्चे जिनकी उपस्थिति कम थी, उन्हें लाभ दे दिया गया था। वंचित छात्रों द्वारा जिला शिक्षा प...