बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- चेवाड़ा की आधी आबादी जूझ रही पेयजल संकट से स्टार्टर खराब होने के कारण 3 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप लोगों ने कहा, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार के आधे हिस्से और आजाद मोहल्ले के सैकड़ों घरों के लोग पिछले तीन दिनों पानी की आपूर्ति ठप है। प्यास बुझाने के लिए लोग भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी पीएचईडी द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पदाधिकारी व कर्मी की लापरवाही के कारण दो हजार की आबादी जल संकट से जूझ रही है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक भी सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल नहीं हैं। पानी के लिए लोग पूरी तरह से नल-जल की आपूर्ति पर निर्भर हैं। प्रखंड कार्यालय के निकट बनी पानी टंकी से लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है। लेकिन,तीन दिनो...