बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- चेवाड़ा : 100 वर्षों से बेलदरिया मोहल्ले में सज रहा मां काली का दरबार पट खुलने के बाद दर्शन पूजन के लिए उमड़ती है भक्तों की भीड़ लगता है भव्य मेला, दूर-दूर से आते हैं भक्तजन फोटो चेवाड़ा पूजा : चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदरिया टोले में इसी रूप में भक्तों को दर्शन देंगी मां काली। चेवाड़ा, निज संवाददाता। पिछले 100 वर्षों से चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदरिया टोले में दीपावली के मौके पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भन्य तरीके से पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा समिति के लोग पूजा की तैयारी जुटे हैं। इस बार मां काली चंडी रूप में दानवों का वध करतीं भक्तों को दर्शन देंगी। मां की प्रतिमा बनाने में कारीगर जुटे हैं। पंडाल का निर्माण भी किया जा रहा है। मेले के दौरान आसपास के कई गांवों के लोग मां काली के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। पह...