बिहारशरीफ, जून 3 -- चेवाड़ा: मनरेगा कार्यालय के 10 कर्मियों से शोकॉज कार्यों में लापरवाही पर प्रभारी बीडीओ ने की कार्रवाई चेवाड़ा, निज संवाददाता । मनरेगा कार्यालय में कार्यरत 10 कर्मियों पर प्रभारी बीडीओ राजेंद्र कुमार राजीव ने कार्रवाई की गाज गिरायी है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि कार्य में शिथिलता बरतने के कारण कार्रवाई की गयी है। चेवाड़ा बीडीओ ट्रेनिंग पर गये हुए हैं। वर्तमान में सीओ राजेंद्र कुमार राजीव को बीडीओ का भी प्रभार मिला हुआ है। स्पष्टीकरण में यह पूछा गया है कि सभी मनरेगा कर्मी आखिर देर से ऑफिस क्यों आते हैं? कर्मियों के ऑफिस आने का और न जाने का समय निर्धारित है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत होती है। कार्रवाई की जद में मनरेगा के जेई, लेखपाल, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा पांच पीआर...