बिहारशरीफ, फरवरी 2 -- सरमेरा, निज संवाददाता। अस्थावां के तीन बार विधायक रहे दिवंगत प्रो. रघुनाथ प्रसाद शर्मा की 91वीं जयंती पर सरमेरा बाजार के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार को लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि दिवंगत विधायक ने अपने कार्यकाल में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे विकास के काम करवाए। गांव के साथ टोलों और कस्बों का भी विकास हुआ। उन्हें यहां की जनता सदैव याद रखेगी। मौके पर ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता, कृष्णनंदन साव, प्रियेश कुमार, मुकेश चौधरी, नाजुक सिंह, विजय कुमार सिंह, डब्ल्यू बाबू, महेन्द्र प्रसाद सिंह, नवलकिशोर सिंह, सुरेश यादव व अन्य ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...