बिहारशरीफ, मई 27 -- चेरो बाजार में 9 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव शुरू बनारस के कलाकार करेंगे राम जन्म से रावण वध तक का मंचन फोटो: रामलीला: हरनौत प्रखंड के चेरो बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन करते चेरो ओपी थाना अध्यक्ष विकेश कुमार व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के चेरो बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार से नौ दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन चेरो ओपी थानाध्यक्ष विकेश कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसमें बनारस के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राम जन्म से लेकर रावण वध तक की लीला का मंचन किया जाएगा। कार्यकर्ता गोरेलाल यादव ने बताया कि आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है। इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से क्षेत्र ...