चंदौली, सितम्बर 20 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मूलभूत सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित हो रहे चेरो जाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े चेरो जाति के लोगों की मुख्य समस्या आवास योजना का लाभ पाने से वंचित किया जाना था। इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लेकर के शिकायतों और आवेदनों को निरंतर शासन को भेजे जाने पर योजना का लाभ मिलने की पहल की गई है। प्रदेश के अन्य जनपदों मे चेरो जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है। जो मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की सूची में शामिल हैं। जिले में चेरो जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने से लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। जो पात्रता से वंचित हो जा रहे हैं। शासन स्तर पर मामले का गहन अध्ययन करके आवश्यक संशोधन किया गया है। जिससे नौगढ़ क...