जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। टीएसएएफ प्रीमियर लीग के पांचवें दिन दिल्ली के यमुना कांप्लेक्स में चेरो आचर्स ने राजपुताना रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेला, लेकिन टीम को कड़े संघर्ष के बाद 0-1 सेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में चेरो आर्चर्स ने 74-69 से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में क्रमशः 74-77 और 75-77 से हारने के कारण टीम मैच जीतने से चूक गई। चौथे सेट 77-77 से बराबरी पर समाप्त हुआ। इस हार के बाद चेरो आर्चर्स की लीग में अब तक 1 जीत और 4 हार हो चुकी है। टीम ने पिछले मैच के तीन खिलाड़ियों के साथ शुरुआत की और इस बार राहुल ने अतानु दास की जगह डेब्यू किया। अपने पहले ही दिन राहुल ने दबाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी संभावनाओं का परिचय दिया। दिन के अन्य मुकाबलों में माइटी मराठास ने पृथ्वीर...