जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। आर्चरी प्रीमियर लीग के सातवें दिन चेरो आर्चर्स ने पृथ्वीराज योद्धाओं के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन रोमांचक मुकाबले में 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत बराबरी से हुई, पहला सेट 78-78 पर ड्रॉ रहा। दूसरे सेट में पृथ्वीराज योद्धाओं ने बढ़त बनाई, जबकि तीसरे सेट में चेऱो आर्चर्स ने शानदार वापसी की। हालांकि चौथे और निर्णायक सेट में पृथ्वीराज योद्धाओं ने मामूली अंतर से जीत दर्ज की। मैच के दौरान मैथियास ने लगातार हर सेट में परफेक्ट 10 स्कोर कर शानदार प्रदर्शन किया। पृथिका और अतनु ने टीम के लिए अहम अंक जुटाए, जबकि काथरीना ने दबाव की स्थिति में बेहतरीन तीरंदाजी की। वर्तमान अंकतालिका में राजपूताना रॉयल्स 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि चेऱो आर्चर्स 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अन्य मुकाबलों में ...