जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- टाटा स्टील कार्पोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरा रामम ने कहा कि आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 में झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स ने अपने नाम से ही इतिहास और परंपरा का सम्मान किया है। यह नाम केवल टीम की पहचान नहीं, बल्कि लातेहार और पलामू की वीर चेरो आदिवासी परंपरा और उनकी अदम्य धनुर्विद्या का प्रतीक है। चेरो योद्धाओं ने मुगलों और अंग्रेजों के विरुद्ध साहसिक लड़ाइयां लड़ी थीं, जिनकी गूंज आज भी झारखंड की धरती पर सुनाई देती है।रामम ने जारी बयान में कहा कि आधुनिक भारत में इस परंपरा को संवारने में टाटा स्टील की टाटा आर्चरी अकादमी (टीएए) ने अहम भूमिका निभाई है। 1996 में स्थापित यह अकादमी झारखंड-ओडिशा क्षेत्र की आदिवासी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने का काम कर रही है। ...