बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- चेरों स्कूल में छात्रों ने आपदा से बचाव का किया पूर्वाभ्यास भुकंप पखवाड़ा के तहत आपदा प्रबंधन की दी गयी जानकारी फोटो : चेरों स्कूल : सरमेरा प्रखंड के चेरों मध्य विद्यालय में शुक्रवार को आपदा से बचाव का पूर्वाभ्यास करती छात्राएं। सरमेरा, निज संवाददाता। चेरों मध्य विद्यालय में दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को आपदा से बचाव का पूर्वाभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को आपदा प्रबंधन के साथ ही इससे बचाव की जानकारी दी। भूकंप पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नकी हसन अय्यूबी ने कहा कि आपदा कभी कहकर नहीं आती है। हम जहां भी होते हैं, वहीं हमें खुद के साथ आसपास के लोगों की भी रक्षा करनी चाहिए। खासकर भुकंप को लेकर हमारी जानकारी इस तरह के आपदा से निकलने में काफी कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि भूकंप महसूस होते ही सबसे पहले खु...