बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के चेरों गांव में बुधवार को लोगों ने 95 वर्षीय समाजसेवी कार्यानंद सिंह को श्रद्धांजलि दी। ग्रामीण महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बुधवार की तड़के उनका निधन हो गया। वे गरीबों व वंचितों के लिए जीवनभर काम करते रहे। श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान में मुखिया कुमारी प्रेमलता, मनोज सिंह, डब्लू सिंह, अजय कुमार उर्फ बड़कुन, मनीष कुमार उर्फ बंटी, चंद्रमणी प्रसाद, जमाल मियां, नाजुक सिंह, मुकेश चौधरी, संजय साव, सुरेश यादव व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...