बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- चेरों अस्पताल में चिकित्सक नहीं, सभी रोगियों का नहीं हो रहा इलाज डॉक्टर की कमि के कारण चेरों के चिकित्सक सामुदायिक अस्पताल में दे रहे सेवा सरमेरा अस्पताल में 6 की बजाय तीन चिकित्सक ही हैं तैनात फोटो : चेरों हॉस्पिटल : सरमेरा प्रखंड के चेरों गांव में बना आधुनिक अस्पताल। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के चेरों गांव में बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों कर्मियों की कमि के कारण सही से काम नहीं कर रहा है। इस अस्पताल में चिकित्सक के नहीं होने से रोगियों का इलाज नहीं हो रहा है। रोगियों को सरमेरा जाना पड़ता है। इससे लोग काफी परेशान हैं। सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रभारी समेत सिर्फ तीन चिकित्सक ही तैनात हैं। इनमें से एक दंत चिकित्सक हैं। जबकि, यहां कम से कम छह चिकित्सक होने चाहिए। ऐसे में चेरों अ...