बिहारशरीफ, मई 29 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सरमेरा के पूर्वी भाग की तीन पंचायत मुख्यालय चेरो, ससौर और इसुआ को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। कुछ माह में ही इस सड़क का यह हाल हो गया है। घटीया निर्माण और मानकों की अनदेखी के कारण सड़क ध्वस्त होने से पांच हजार आबादी प्रभावित है। विपीन कुमार, शरत कुमार गौतम व अन्य ने इस गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा ध्वस्त भाग को ठीक करवाने की मांग डीएम शशांक शुभंकर से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...