बेगुसराय, जुलाई 18 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। बिहार सरकार के कैबिनेट से चेरियाबरियारपुर अंचल क्षेत्र के सोनवर्षा मौजे में बीएसएपी-19 वाहिनी की स्थापना की स्वीकृति मिलने को ले डीएम ने गुरुवार की देर शाम सोनवर्षा बहियार मे चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल प्रस्तावित रकबा 33.44 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन का भौतिक निरीक्षण किया और वहां की भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए। इस क्रम में छौड़ाही सीमा पर स्थित अन्य सरकारी भूमि की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। वापसी के क्रम में डीएम ने पनसल्ला में नवनिर्मित आईटीआई मंझौल का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न विभागों के लिए भूमि चिह्नित की गई थी। हमारा प्रयास है कि मंझौल अनुमंडल के चेरियाबर...