बेगुसराय, नवम्बर 21 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा शुक्रवार को समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। यह बैठक चेरियाबरियारपुर प्रखंड मुख्यालय के डॉ बीके राय सामुदायिक भवन में हुई। बैठक में चार घंटे तक मंथन चला। महागठबंधन के लोगों ने हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। नेताओं ने हार के विभिन्न बिंदुओं से प्रत्याशी को अवगत कराया। कहा कि भीतरघात के कारण हार हुई। यदि ऐसा नहीं होता तो अधिक वोट से जीत हासिल करते। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात बैठक में कही गई। सुशील कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को आपस में एकजुट रहने की जरूरत है। बिचार धारा को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहिए। हमेशा जनता के साथ बने रहेंगे। जनता से ह...