बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रथम भारतीय शिक्षक विज्ञान समारोह का आयोजन दिनांक 05 नवंबर से 07 नवंबर तक एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया। पूरे देश से चयनित विज्ञान शिक्षकों को अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। इसमें बिहार से दो शिक्षकों का चयन किया गया। इन दो शिक्षकों में पुरुषोत्तम कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर चेरियाबरियारपुर बेगूसराय और विवेकानंद प्रसाद गोपालगंज ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। पुरुषोत्तम कुमार के शोध पत्र का मुख्य विषय ट्रांसफॉर्मिंग साइंस एजुकेशन वेस्ट फॉरगेट एवं उप विषय इंजीनियरिंग बेस्ट एक्सप्लांटेशन लर्निंग और प्रोजेक्ट की एनर्जी एक्सप्लानेशन लर्निंग नीड का था। इसके तहत उन्होंने 9-12 के छात्रों को विज्ञान विषय में केवल किताबी अध्ययन के साथ-साथ अप...