बेगुसराय, फरवरी 6 -- चेरियाबरियारपुर। अंचल क्षेत्र के सभी 12 हल्का में दस फरवरी से महाअभियान के तहत शिविर लगाकर लगान वसूला जाएगा। इससे रैयतों को भी काफी सहूलियत होगी कि हर किसी को उनके गांव में रसीद काटी जाएगी। इसके लिए डीएम ने पत्र जारी कर दिया है। सभी पंचायत के लिए तिथि अलग अलग निर्धारित की गई है। दस फरवरी को कुंभी, गोपालपुर, बसही, विक्रमपुर, चेरिया बरियारपुर, शाहपुर, पबड़ा, मंझौल एक के लिए तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 11 फरवरी को मंझौल दो और सकरवासा के लिए तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 17 फरवरी को मंझौल तीन और 18 फरवरी को मंझौल चार व खाजहाँपुर के लिए तिथि निर्धारित की गई है। और 19 फरवरी को श्रीपुर के लिए तिथि निर्धारित की गई है। चेरिया बरियारपुर अंचल अधिकारी के द्वारा रैयतों को आदेश दिया गया है कि वे लोग अपना रसीद कटवा लें।

हिंदी हिन्...